-
बॉलीवुड के प्रिंस यानी राजकुमार (Raj Kumar) कई बार कुछ ऐसा कर जाते थे कि देखने वाले उन्हें देखते ही रहते थे। राजकुमार के आगे न तो किसी को कुछ कहने की हिम्मत होती थी न ही कोई अपनी बेइज्जती कराना चाहता था। राजकुमार का अपना ही अंदाज था और बॉलीवुड इंडस्ट्री इस बात से वाकिफ थी इसलिए उनकी बातों का कोई बुरा नहीं मानता था। एक बार राजकुमार ने अपनी अकड़ और अंदाज का एक अलग ही नमूना पेश कर दिया था। राजकुमार ने राजेंद्र कुमार (Rajendra Kumar) की तस्वीर को देखते ही अपने जूते निकाल दिए थे। क्यों? आइए बताएं।
-
राजकुमार के बहुत अच्छे दोस्त थे पत्रकार अली पीटर जॉन। एक बार उन्होंने एक किस्सा राजकुमार के साथ का बताया था।
-
अली ने बताया था कि वह एक बार वह राजकुमार के वर्ली घर से डिंपल स्टूडियो जा रहे थे। ( <a href=" https://www.jansatta.com/photos/lifestyle-gallery/when-raj-kumar-showed-his-attitude-to-raj-kapoor/1695615/ "> जब राज कपूर को दिखाए राज कुमार ने अपने तेवर, कह दिया था- ‘पहले फिल्म मेकिंग का कोर्स करो’ </a> )
-
अचानक से रास्ते में बांद्रा स्टेशन के बाहर लकी रेस्टुरेंट के पास राजकुमार की कार खराब हो गई। राज कार वहीं खड़ाकर तुरंत एक ऑटो में उनके साथ बैठ गए और स्टूडियो चल पड़े। राज ने अली को बताया कि वह ऑटो में अपनी पहली यात्रा का आनंद ले रहे हैं और उन्हें बड़ा मजा आ रहा है।
-
डिंपल स्टूडियो के प्रवेश द्वार के बाहर राजकुमार की फिल्म ‘मदर इंडिया’ में उनके सहयोगी रहे फ्रेम राजेन्द्र कुमार की फ्रेम लगी तस्वीर लगी नजर आई। (<a href=" https://www.jansatta.com/photos/lifestyle-gallery/when-feroze-khan-rebuffed-raj-kumar-advice-and-spoke-dont-teach-me-my-job/1694552/"> फिरोज खान ने जब राज कुमार को झिड़क दिया था, एक्टर ने कहा था-‘तुम्हारी अकड़ अच्छी लगी’ </a> )
-
अली बताते हैं कि राजकुमार राजेंद्र कुमार की तस्वीर को देखते ही अपने जूते निकाल दिए। उन्होंने इसके बाद अपने सहयोगी इब्राहिम को फोन किया और उनसे पूछा, “जानी आपने मुझे बताया क्यों नहीं की यह (राजेंद्र कुमार) गए?
-
अली ने बताया था कि राजकुमार का ये अनोखा तरीका था किसी आदमी को नीचे खींचने का। ( <a href=" https://www.jansatta.com/photos/lifestyle-gallery/telephone-is-for-my-convenience-not-for-you-when-rajkumar-showed-attitude-to-the-producer/1707794/"> ‘टेलीफोन मेरी सहूलियत के लिए है,तुम्हारे लिए नहीं, जब राज कुमार ने प्रोड्यूसर को दिखाई थी तल्खी </a> )
-
अली ने बताया था दीवार पर लगी तस्वीर राजकुमार के लिए उस तरह की तस्वीर थी जैसे किसी के मरने के बाद लगाई जाती है। (All Photos: Social Media)
